Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की रणनीति काम करती दिखाई दे रही है। एक ओर जहां राज्य में कोरोना से ठीक होनेवालों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर संक्रमितों का आंकड़ां घट रहा है। साथ ही मौतों की संख्या में भी गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 48 हजार 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 567 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राजधानी मुंबई और उपराजधानी नागपुर में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 78 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि नागपुर में कोरोना से 76 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 48 हजार 621 नए मामले सामने आए है, जबकि 567 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 59 हजार 500 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में आज रिकवरी दर 84.7 प्रतिशत दर्ज की गई।

    Maharashtra Corona Update

    उधर मुंबई में कोरोना मामलों में भारी गिरावट आई है। शहर में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 78 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन अच्छी बात यह है कि शहर में आज 5 हजार 746 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    Mumbai Corona Update

    नागपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ा है, जबकि 4 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 6 हजार 601 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं।

    Nagpur Corona Update

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गई।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गई है। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए।

    देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.77 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत हैं। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी।