तलोजा पुलिस स्टेशन में खाद्य सामग्री का वितरण

Loading

नवी मुंबई. तलोजा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (टीआईए) के द्वारा तलोजा पुलिस स्टेशन, देवीचा पाड़ा व पेंधर गांव में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.  टीआईए के अध्यक्ष सतीश शेट्टी के नेतृत्व में उक्त ठिकानों पर 500 लोगों को चावल, दाल, नमक, हल्दी,तेल व आलू-प्याज का वितरण किया गया. इस अवसर पर तलोजा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक काशीनाथ चव्हाण, टीआईए के कोषाध्यक्ष विनीत सालियन, नगरसेवक संतोष भोईर, अजीत सुरेंद्रन, रामदास फड़के, वचन गायकवाड़ आदि उपस्थित थे.

पुलिस आयुक्तालय ने बांटी खाद्य सामग्री 

नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के तहत आने वाले क्षेत्रों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री का वितरण पुलिस आयुक्त संजय कुमार के हाथों किया गया. जो पुलिसकर्मी अकेले रहते हैं या जिनकी ड्यूटी कहीं दूर लगी है, ऐसे लोग अपने घर के लिए जीवन आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. जिन्हें पुलिस आयुक्तालय के द्वारा 15 से 20 दिन की खाद्य सामग्री दी गई. इस अवसर पर नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.