Driver carrying cash van with Rs 4 crore from ATM outside Virar

Loading

विरार: दीवाली (Diwali) से ठीक पहले विरार (Virar) इलाके के एक एटीएम (ATM) के बहार से एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है। गुरुवार शाम को बैंक (Bank) एटीएम के बहार से 4 करोड़ रुपए से ज़्यादा से भरी कैश वैन (Cash Van) को वैन का ड्राइवर (Driver) लेकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, विरार पश्चिम में बोलिंज नाका में कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे एटीएम में कैश भरने के लिए वैन आई थी। जब दो कर्मचारी कैश एटीएम में भरने गए तो उस ही समय मौका देख कर वैन का ड्राइवर वहां से वैन लेकर फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वैन में लगभग 4 करोड़ रुपये थे। 

पुलिस ने घटना के बाद मौके पर जाकर पंचनामा किया है। पुलिस ने मामले में शामिल शख्स की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। शहर के सभी मुख्य सड़को पर नाका बंदी की गई है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल वे बैंक अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं जिसके बाद ही लुटी गई सही रक्कम का पता चलेगा।

-राजा मायल