grampanchayt Election

  • आज से आचार संहिता लागू

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner in Maharashtra) ने 34 जिलों में लगभग 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव (General election) की घोषणा कर दी है। इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव कार्यक्रम (Election Program) भी जारी किया है। इन चुनावों के लिए 15 जनवरी 2021 में मतदान होने वाला है और 18 जनवरी को मतों की गिनती (Counting of votes) की जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त यू. पी. एस. मदान (State Election Commissioner U. P. S. Madan) ने राज्य में आज (शुक्रवार) से आचार संहिता (Code of conduct) आज से लागू किये जाने की घोषणा की है।

मदान ने कहा कि, अप्रैल से जून 2020 के बीच अवधि समाप्त हुई 1 हजार 566 ग्रामपंचायतों के आम चुनावों के लिए 31 मार्च 2020 को मतदान होने वाला था। लेकिन, कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के मद्देनज़र 17 मार्च 2020 को यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। फिर इसे पूरी तरह से रद्द किया गया। इसके साथ ही अब दिसंबर 2020 में अवधि समाप्त होनेवाली सभी ग्रामपंचायतों के लिए यह चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। 

30 दिसंबर तक नामांकन अवधि 

इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र (Nomination letter) 23 से 30 दिसंबर 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। सार्वजनिक अवकाशों पर नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 31 दिसंबर 2020 को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। साथ ही, 4 जनवरी 2021 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन चुनाव चिन्ह (Election Symbol) भी वितरित किया जाएगा। 

मतदान (Voting) 15 जनवरी 2021 को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतों की गिनती 18 जनवरी 2021 को होगी। हालांकि, गडचिरोली (Gadchiroli) जिले में मतदान सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगा।

अंतिम मतदाता सूची 14 दिसंबर को होगी जारी

मदान ने कहा कि, इस चुनाव के लिए 25 सितंबर 2020 को विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा मतदाता सूची (Voter List) पर विचार किया जाएगा। तदनुसार 1 दिसंबर 2020 को तैयार की गई ग्राम पंचायतों की वार्ड के अनुसार मसौदा सूची प्रकाशित की गई थी। इस सूची पर आपत्तियां और सुझाव के लिए 7 दिसंबर 2020 तक समय सीमा दी गई थी। अब इसके अनुसार अंतिम मतदाता सूची 14 दिसंबर 2020 को जारी की जाएगी। 

ग्रामपंचायतों की जिलावार संख्या

ठाणे – 158, पालघर – 3, रायगड – 88, रत्नागिरी – 479, सिंधुदुर्ग – 70, नासिक – 621, धुले – 218, जलगांव – 783, अहमदनगर – 767, नंदुरबार – 87, पुणे – 748, सोलापुर – 658, सतारा – 879, सांगली -152, कोल्हापुर – 433, औरंगाबाद – 618, बीड -129, नांदेड़ – 1015, उस्मानाबाद – 428, परभणी – 566, जालना – 475, लातूर – 408, हिंगोली – 495, अमरावती – 553, अकोला – 225, यवतमाल – 980, वाशिम – 163, बुलढाना – 527, नागपुर – 130, वर्धा – 50, चंद्रपुर – 629, भंडारा – 148, गोंदिया – 189 और गडचिरोली – 362, ऐसे कुल – 14 हजार  234 ग्रामपंचायत