आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, की यह मांग

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर राज्य के पर्यावरण रूप से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित मारकी-मांगली-दो कोयला ब्लॉक की नीलामी पर रोक लगाने के लिये मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री को लिखे पत्र में ठाकरे ने कोयला खनन की अनुमति से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रेखांकित किया है। 

उन्होंने जोशी से राज्य के तदोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) और तिपेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में स्थित खदान की नीलामी की योजना रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर खनन की अनुमति दी जाती है, इससे पूरे वन क्षेत्र में पारिस्थितिकी को काफी नुकसान होगा। ठाकरे ने कहा कि जिस क्षेत्र में ब्लॉक स्थित है, वह भी मंजूरी प्राप्त बाध अभयारण्य योजना (टीसीपी) के अंतर्गत आता है। 

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित खनन क्षेत्र का करीब 250 हेक्टेयर खनन क्षेत्र यवतमाल जिले के मुक्तबन रेंज में आरक्षित वन भूमि क्षेत्र में है। यह परियोजना का करीब 50 प्रतिशत क्षेत्र है। (एजेंसी)