Explosion in a Nitrogen Tank in Worli building, woman injured

Loading

मुंबई: मध्य मुंबई (Central Mumbai) के वर्ली (Worli) इलाके में शुक्रवार सुबह प्रयोगशाला में रखे एक तरल नाइट्रोजन टैंक (Nitrogen Tank) में विस्फोट (Explosion) के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 30 वर्षीय एक महिला (Woman) घायल (Injured) हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में ‘सेन्चुरी’ इमारत (Century Building)  में सुबह करीब नौ बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि इमारत में बनी प्रयोगशाला में टैंक में अचानक विस्फोट हो गया। टैंक में 250 लीटर क्षमता वाला था। उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया और सुचित रश्मी नाम की एक महिला हादसे में घायल हो गई। महिला के सिर और पैर में चोट आई, लेकिन उन्होंने उसे मामूली बताते हुए अस्पताल जाने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग का दल और पुलिस कर्मी मौके मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।