Disha Death Case: Father expresses satisfaction with Mumbai Police investigation

Loading

मुंबई. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक रहीं दिशा सालियान के पिता ने बुधवार को मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि दिशा की मौत के मामले में परिवार को किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और वे मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच से ”पूरी तरह संतुष्ट” हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पत्र में दिशा के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पत्रकार और मीडिया के लोग मुंबई पुलिस में उनकी आस्था के संबंध में बार-बार सवाल पूछकर परिवार को तंग कर रहे थे।

सुशांत की पूर्व प्रबंधक दिशा (28) ने गत आठ जून को मलाड क्षेत्र की एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और इसके करीब एक सप्ताह बाद ही 14 जून को सुशांत अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे। दिशा की मौत के संबंध में मालवणी पुलिस थाने में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिशा के पिता सतीश सालियान ने सहायक पुलिस आयुक्त, मालवणी को लिखे पत्र में कहा कि पत्रकार और मीडिया द्वारा उनके परिवार को मुम्बई पुलिस में उनकी आस्था और पुलिस की जांच के तरीके को लेकर लगातार सवाल करके परेशान किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि दिशा के पिता सालियान ने अपने पत्र में उनके परिवार के प्रति असंवेदनशील कृत्य को लेकर पत्रकारों, नेताओं और मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग भी की।