NCP leader Nawab Malik raised questions on Anil Deshmukh's arrest, said - Arrest is politically motivated, its purpose is to defame Maharashtra government
File

Loading

नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और उनकी पत्नी एक अनाथ और दिव्यांग दुल्हन का नागपुर में रविवार को कन्यादान करेंगे। युवती मूक-बधिर है। जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नागपुर के कलेक्टर रविंद्र ठाकरे और उनकी पत्नी दुल्हे के अभिभावक का फर्ज निभाएंगे। लड़का भी अनाथ है और वह भी मूक-बधिर है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि युवती की उम्र 23 साल है और वह नागपुर  रेलवे स्टेशन पर 23 साल पहले मिली थी। उसे सामाजिक कार्यकर्ता शंकरबाबा पापल्कर ने गोद लिया और अमरावती जिले के अपने अनाथालय में लालन-पालन किया। वहीं 27 वर्षीय युवक ठाणे जिले के डोम्बीवली कस्बे में लावारिस मिला था। उस समय वह दो साल का था और उसे भी पापल्कर ने ही गोद लिया और अनाथालय में उसका पालन पोषण किया। इनकी शादी 20 दिसंबर को है।