arrest
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर में पुलिस (Police) ने मंदिर (Temple) से एक लाख रुपये से अधिक के गहने और भगवान की मूर्तियां चोरी (Theft) करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि, विट्ठलवाड़ी क्षेत्र में जय अंबेमाता मंदिर में बुधवार रात चोरी की शिकायत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की गई।

    उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने कहा, ‘‘ शिकायत के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की। मंदिर या उसके आसपास के इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इसलिए, खुफिया जानकारी के आधार पर मामले में कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और कचरा बीनने वाले तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।”

    उन्होंने बताया कि नाबालिग मंदिर का दरवाजा खुला देख अंदर चले गए और वहां से 1.25 लाख रुपये का सामान चोरी किया। चोरी का सारा सामान उनके पास से बरामद हो गया है।