corona

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,295 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31,964 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 443 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 20,740 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 424 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 57,13,215 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 94,030 हो गई है। राज्य में आज 31,964 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 53,39,838 पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में 2,76,573 एक्टिव मामले हैं। 2,58,799 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक जांच की गई नमूनों की संख्या बढ़कर 3,46,08,985 हो गई।

    https://twitter.com/ANI/status/1398673093963386882

    गौरतलब है कि राज्य में शुक्रवार को 20,740 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31,671 लोग कोरोना से ठीक हो गए। वहीं 424 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग ने अनुसार मुंबई में कोविड-19 के 1,038 नए मामले सामने आए और 25 मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,03,560 हो गए और मरने वालों की संख्या 14,775 हो गई।

    नागपुर की बात करे तो यहां पिछले 24 घंटे में 392 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा जिले में आज 993 लोग कोरोना से ठीक हो गए। जिले में आज 13,441 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई।