subhash desai
File Pic

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना वायरस संकमण फैलने के बीच राज्य के मंत्री सुभाष देसाई ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है । उद्योग मंत्री ने शुक्रवार शाम जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए । जिला के प्रभारी मंत्री देसाई ने अधिकारियों को मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी तेजी से पता लगाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा, ‘‘एक मरीज के संपर्क में आए कम से कम 15 लोगों का पता लगाना चाहिए । गांव में प्रवेश के पहले भी लोगों की जांच होनी चाहिए। ”

देसाई ने कहा कि जिले के ग्रामीण भागों में बुखार की जांच के लिए क्लीनिकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा,‘‘ जरूरत पड़ने पर एंटीजन किट का इस्तेमाल करें।” मंत्री ने कहा, ‘‘ग्रामीण इलाके में मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर होना चाहिए ताकि औरंगाबाद शहर पर दबाव घटाया जा सके।” औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को संक्रमण के 292 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,259 हो गयी । जिले में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 576 हो गयी है । औरंगाबाद में वर्तमान में संक्रमण के 4209 मामले हैं ।(एजेंसी)