Maharashtra Corona Updates : Corona again increased tension in Maharashtra, Health Minister Rajesh Tope said - If the positivity rate increases in Mumbai, then we have think about restrictions
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत पूरे देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में 2226 पदों पर भर्ती (Recruitment ) का फैसला लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही जम्बो भर्ती की जाएगी। जिसके तहत कुल 2226 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

    उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन स्वास्थ्य संस्थानों का 75 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही शासन संकल्प संख्या 12 एवं 15 के अनुसार उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण अस्पताल, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल ट्रॉमा केयर यूनिट आदि स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आवश्यक पदों को भरा जाएगा। जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें फार्मास्युटिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर ग्रुप ए, ग्रुप बी, हेल्थ असिस्टेंट ग्रुप-सी, असिस्टेंट नर्स, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर, असिस्टेंट नर्स मैटरनिटी, पार्ट-टाइम फीमेल अटेंडेंट के पद भरे जाएंगे। 

    इन जिलों में होगी भर्ती

    यह भर्ती सातारा, औरंगाबाद, बुलढाणा, नागपुर, अहमदनगर, जालना, नंदुरबार, गोंदिया वर्धा, यवतमाल, सोलापुर, उस्मानाबाद, पालघर, चंद्रपुर, रायगढ़, लातूर, कोल्हापुर, वाशिम, नांदेड़ और पुणे में होगी।