police

    Loading

    मुंबई. इस वक़्त भारत (India) में जहाँ कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की सुनामी के चलते इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में अब लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इससे सबसे ज्यादा परेशान राज्य महाराष्ट्र में अब हर रोज 60,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।  इतना ही नहीं, इसे मरनेवालों की संख्या भी बढ़ रही है। 

     16 दिनों में 25 पुलिसकर्मियों की गयी जान :

    इस बीच एक बड़ी खबर है यह भी है कि कोरोना के चलते पिछले 16 दिनों में महाराष्ट्र के 25 पुलिसकर्मियों (Maharashtra Police) को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा  है।  इसके साथ ही बीते साल 2020 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से काल के गाल में  जाने वाले जवानों की तादाद बढ़कर अब 389 हो चुकी है। 

    महाराष्ट्र के बुरे है हाल :

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra)में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। राज्य में कोरोना के नए मामलों और मौतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 568 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 67 हजार 468 नए मामले आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में  54,985 लोगों के छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या अब 32,68,449 हो गई है। 

    मुंबई की भी हालत ख़राब:

    फिलहाल महाराष्ट्र में 6,95,747 उपचाराधीन रोगी हैं।  अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमण के 7,654 नए मामले सामने आने के बाद फिलहाल संक्रमितों की कुल संख्या 6,01,713 हो चुकी है।  इसके अलावा 62 रोगियों की मौत होने के बाद  अब मृतकों की संख्या 12,508 हो  गई है।