Bhandara School

    Loading

    पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के कारण बंद कम से कम 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोनो वायरस (Coronavirus Pandemic) सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी जहां से कोविड-19 के नए मामले नहीं आ रहे हैं। 

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक विकास गराड ने बताया कि राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं। 

    इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को फिर से खुल गए। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में आए। (एजेंसी)