bjp

Loading

मुंबई. मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर (Retired Navy Official)मदन शर्मा (Madan Sharma)से मारपीट के छह आरोपियों को जमानत मिल जाने के विरोध में BJP के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने अभी जबरदस्त प्रदर्शन किया है । 

यही नहीं इस प्रदर्शन करने वालों में मारपीट का शिकार बने नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा की बेटी भी विशेष रूप से शामिल थीं। प्रदर्शन करने वाले BJP कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती अपराध के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग कर रहे थे। 

आज कांदीवली में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंची मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा ने पुरजोर कहा कि, “मैं महाराष्ट्र सरकार को कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मुझे उन पर अब बिलकुल भी भरोसा नहीं है।

बता दें कि मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी (Retired Navy Official) मदन शर्मा (Madan Sharma) पर हमले वाली घटना में अब तक जिन  6 लोगों को गिरफ्तार किये गया था उनको समता नगर पुलिस स्टेशन से जमानत दे दी गयी है।  खबर है कि इन गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में एक शिवसेना (ShivSena) का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी था ।