Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. भारत (India) में कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में बीते चार दिन से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें आधे से ज्यादा मामले केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं। इस बीच शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 225 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 959 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63 लाख 03 हजार 715 हो गई है। वहीं 225 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 32 हजार 791 हो गई है।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 7 हजार 467 कोरोना मरीज ठीक हो कर घर लौटे हैं। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 60 लाख 90 हजार 786 हो गई है। फिलहाल राज्य में 76 हजार 755 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 6,600 नए मामले सामने आए थे और 231 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

    मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 346 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 09 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा यहां आज 444 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

    मुंबई में नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,34,781 और मृतकों की कुल संख्या 15,889 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7,11,571 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 4,972 मरीजों का इलाज चल रहा है।

    बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 34,202 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 81,52,639 नमूनों की टेस्ट की गई है।

    गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 593 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

    ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र हैं। अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो राज्य में हालात और बिगड़ सकते हैं। विशेषज्ञों की माने तो देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट फैल रहा है। ऐसे में लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना महाराष्ट्र समेत देश भर में भारी तबाही मचा सकता है।