In Arunachal Pradesh, the number of corona infected increased to 32,692, 209 new cases were reported in the last 24 hours
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना मामलों (Corona Cases) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। वहीं रिकवरी रेट में बड़ा उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 61 हजार 607 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 37 हजार 236 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 549 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ऐसा ही मिलाजुला हाल राजधानी मुंबई (Mumbai) और उपराजधानी नागपुर (Nagpur) का भी रहा। पिछले 24 घंटे में इन दो शहरों में 4,324 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 37 हजार 236 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 549 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं राज्य में लगातार तीसरे दिन रिकवरी रेट में भारी उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 61 हजार 607 लोग कोरोना से उबरे हैं। जानकारों की माने तो राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट कम हो रहे हैं, जिसके चलते राज्य में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। 

    Maharashtra Corona Update

    स्वास्थ्य के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 794 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 71 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि अच्छी बात यह है कि शहर में आज 3 हजार 580 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    Mumbai Corona Update

    अगर नागपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 51 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ा है, जबकि 2 हजार 530 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 6 हजार 068 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। जिले में आज 15310 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई हैं।

    Nagpur Corona Update

    गौरतलब है कि देश में बीते रविवार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,66,317 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,62,410 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 3747 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,146 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,41,368 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है।

    आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में 3,53,680 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,86,65,266 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3747 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे ज्यादा अकेले महाराष्ट्र (572 ) में हुई है।