Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ( State Health Department) ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गयी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 51,356 लोग कोरोना से उबरे है। अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

    स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संबंधी 2,57,470 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 2,76,52,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 39,96,946 लोग घर पर पृथक-वास में हैं जबकि 27,735 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

    वहीं, मुंबई से कोविड-19 के 3,672 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,56,204 हो गयी। जबकि संक्रमण से 79 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,330 हो गयी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि मुंबई में 57,342 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 28,636 नमूनों की जांच की गयी।

    पुणे में कोरोना से हालत काफी बुरे हालात है। यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,661 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,60,844 हो गयी। जबकि संक्रमण से 159 मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,396 हो गयी। फिलहाल पुणे में 98,746 उपचाराधीन मरीज हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 9,566 लोग कोरोना से उबरे है। यहा अब तक 7,48,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

    अगर नागपुर की बात करें तो जिले में आज 112 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 5007 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि जिले में आज 6376 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक 337644 लोग कोरोना से उबरे हैं। फ़िलहाल जिले में 74127 एक्टिव केस है।