Corona Death in Maharashtra
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 6 हजार 695 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 63 लाख 36 हजार 220 हो गए हैं, जबकि अब तक कुल 1 लाख 33 हजार 530 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के 7 हजार 120 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 61 लाख 24 हजार 278 हो गई। साथ ही 36 जिलों में से सात जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल राज्य में 74 हजार 995 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    गौरतलब है कि बुधवार को राज्य में कोरोना के 6,162 नए मामले सामने आए थे और 195 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

    मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नए मामले मिले हैं, जबकि 09 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके अलावा 315 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया।

    मुंबई में नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 36 हजार 346 और मृतकों की कुल संख्या 15 हजार 929 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 7 लाख 13 हजार 476 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मुंबई में 4 हजार 529 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 34,145 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 83 लाख 09 हजार 593 नमूनों की टेस्ट की गई है।