Doubts on the number of deaths from Corona, the department is accused of hiding the figures
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,869 नए मरीज सामने आए जबकि 90 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,15,063हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,038 हो गया।

    विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 61,03,325 मरीज संक्रमण से उबर चुके है जबकि फिलहाल 75,303 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.65 प्रतिशत और मृत्युदर 2.1 प्रतिशत है।

    विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए जबकि नौ और मरीजों की मौत हो गई। यहां नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,35,366 हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,908 हो गई।

    मुंबई मंडल में आज 730 नये मामले सामने आए जबकि 15 मरीजों की जान चली गई। नासिक मंडल में संक्रमण के 829 नए मामले सामने आए जिनमें 739 के हैं। पुणे मंडल में 1,574 मरीज मिले तो कोल्हापुर मंडल में संक्रमण के 1,399 नए मरीज मिले। प्रदेश में आज 1,67,117 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। (एजेंसी)