Coronavirus
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के 15 हजार से अधिक मामले सामने आए है। इस बात की जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में 15,051 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,29,464 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,909 तक पहुंच गई।

    बता दें कि फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में अचानक तेज उछाल आया। जिसके बाद से कोरोना के मामले लगातार तेजी बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों के आंकड़े देखे तो राज्य में शुक्रवार को 15,817, शनिवार को 15,062 और रविवार को 16,620 नए मामले सामने आए हैं।

    पिछले 24 घंटे में राज्य में 10,671 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल राज्य में 1,30,547 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.07 प्रतिशत है जबकि मामले में मृत्यु दर 2.27 प्रतिशत है।

    दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 92,363 जांच की गईं, जिसके साथ ही राज्य में जांच की गईं नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,09,248 हो गई। वर्तमान में 6,23,121 लोग घरेलू पृथकवास में हैं और 6,114 लोग संस्थागत पृथकवास केंद्रों में हैं। मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094, नासिक शहर में 671 मामले आए। नागपुर जिले में साप्ताहांत लॉकडाउन शुरू हो गया है।

    पुणे संभाग में कोरोना कहर

    वहीं पुणे संभाग की बात करें तो यहां 24 घंटे के भीतर कोरोना (Corona) के 3,643 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले पुणे जिले के 3267 मरीज शामिल है। इसके अलावा सातारा में 150, सोलापुर में 191, सांगली में 20 और कोल्हापुर जिले में 15 नए संक्रमित मरीजों का समावेश है।

    राहत की बात है कि संभाग में सोमवार को कुल 2005 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 1830, सातारा जिले के 16, सोलापुर जिले के 53, सांगली जिले के 31 और कोल्हापुर जिले के 75 मरीज शामिल हैं। आज पुणे संभाग में रिकवरी रेट 93.56 व डेथ रेट 2.54 फीसदी दर्ज हुआ है।

    वहीं अकेले पुणे में देखा जाए तो जिले में अब तक 9321 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.13 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 92.93 फीसदी रह गया है।