corona

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 5,039 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,06,093 हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामले शुक्रवार को सामने आए।   

    पिछले एक दिन में कोविड-19 से 39 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,864 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि ठाणे जिले में कोविड-19 से होने वाली मौत की दर अब 1.69 प्रतिशत है।  अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में 57,160 मरीज उपचाराधीन हैं।

    वहीं दूसरी तरफ भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 पहुंच गई है। 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है। (एजेंसी इनपुट के साथ)