Vaccination
File Photo

    Loading

    लातूर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) शहर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए आने वाले दिनों में और टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। मेयर विक्रांत गोजमगुंदे ने बताया कि अभी यहां पांच टीकाकरण केन्द्र हैं और लातूर नगर निगम शहर के सभी 18 वार्ड में एक केन्द्र स्थापित करना चाहता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लातूर में टीकाकरण केन्द्र की संख्या बढ़ाकर 18 करना चाहता है।

    महापौर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर तथा ‘रैपिड एंटीजन’ जांच केवल सरकार द्वारा तय मूल्यों पर ही हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई अस्पताल ‘रेमडेसिविर’ के टीके जरूरत से अधिक ना रखे और वे चिकित्सकीय केन्द्रों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों की जांच करने के लिए नियमित रूप से दौरा करें। 

    रेमडेसिविर कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में खासकर गंभीर जटिलताओं वाले व्यस्क मरीजों के उपचार के लिए अहम विषाणु विरोधी दवा मानी जाती है। (एजेंसी)