स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Photo Credits-ANI Twitter)
स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra State Health Minister Rajesh Tope) ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला (Adar Poonawala) से अनुरोध किया कि टीका उपलब्ध कराने में वह महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें क्योंकि राज्य सरकार कंपनी से कोविड-19 (COVID-19) का टीका (Corona Vaccine) खरीदने के लिए तैयार है। 

    उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रुस में उत्पादित कोविड-19 का टीका स्पूतनिक-वी खरीदने को भी तैयार है। यहां पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि चूंकि पूनावाला पुणे के रहने वाले हैं ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए और कोविशील्ड टीका उपलब्ध कराने में अपने गृह राज्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने घोषणा की है कि वह जुलाई-अगस्त से टीके उपलब्ध कराएगा। (एजेंसी)