India Corona Updates
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 42,582 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 850 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए थे। 

    वहीं , पड़ोसी राज्य गुजरात में भी बृहस्पतिवार को 10,742 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर यहां कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,25,353 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में गत 24 घंटे में 109 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई। इसके साथ ही राज्य में अबतक महामारी से 8,840 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को आए 46,781 मामलों के मुकाबले बृहस्पतिवार को पांच करीब हजार कम मामले आए। विभाग ने बताया कि 850 मौतों में 409 लोगों की जान गत 48 घंटे में गई है जबकि 160 मरीजों की मौत पिछले हफ्ते हुई थी लेकिन अब संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है और 281 मरीजों की पिछले हफ्ते से पहले हुई थी। 

    विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 54,535 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 46,54,731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय 5,33,294 उपचाराधीन मरीज हैं, संक्रमितों के ठीक होने की दर 88.34 प्रतिशत और मृत्युदर 1.50 प्रतिशत है। विभाग ने बताया कि संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 17.36 प्रतिशत है। 

    स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई शहर में बृहस्पतिवार को 1,952 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,83,185 हो गई है। वहीं 68 और मरीजों की मौत के साथ शहर में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 14,040 हो गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 2,50,398 नमूनों की जांच की गई। (एजेंसी)