Corona Death
File Photo : PTI

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,416 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से इस अवधि में 308 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 40,040 हो गई। स्वस्थ होने के बाद 26,440 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 12,55,779 है। राज्य में अब 2,21,156 लोगों का इलाज चल रहा है।

मुंबई में संक्रमण के 2,203 मामले सामने आए हैं और शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,276 हो गई। वहीं 48 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,391 हो गई। पुणे में 724 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,341 हो गई। वहीं इस अवधि में 16 लोगों की मौत हुई जिसके बाद शहर में अब तक इस संक्रमण से 3,718 लोग जान गंवा चुके हैं। (एजेंसी)