Fire
Representational Pic

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में सैनिटाइजर की एक फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग (Fire) लग गई। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। 

    उन्होंने बताया कि यहां आसनगांव में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक होटल के पीछे स्थित फैक्टरी में देर रात करीब सवा 12 बजे आग लग गई।अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।”

    ठाणे जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण-डोंबिवली नगर निगम, भिवंडी-निजामपुर, नवी मुंबई, ठाणे शहर और उल्हासनगर से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। (एजेंसी)