अंकपत्र में कोविड-19 का जिक्र होने पर महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिये

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों के अंकपत्र पर कोविड-19 का जिक्र किये जाने की घटना के प्रकाश में आने के बाद राज्य के मंत्री दादा भुसे ने मंगलवार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के आरोपों के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री का यह निर्देश आया है। शेलार ने आरोप लगाया था कि छात्रों के अंकपत्र पर ”प्रोमोटेड कोविड-19” लिखा है। मीडिया में आयी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुये शेलार ने ट्वीट किया, ‘यह जानकारी सामने आयी है कि कृषि विश्वविद्यालयों में छात्रों को जो अंकपत्र मिल रहे हैं उस पर ‘प्रोमोटेड कोविड-19′ लिख कर आ रहा है। यह गलत है और छात्रों के साथ अन्याय है।’ महाराष्ट्र में चार कृषि विश्वविद्यालय है। (एजेंसी)