In Andhra Pradesh, the number of infections decreases if the number of investigations decreases

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,024 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए। वहीं 175 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,106 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार साथ ही 2,362 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,815 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार इन 175 मौतों में से 191 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी लोगों की मौत पूर्व में हुई थीं लेकिन उन्हें कोविड-19 से होने के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया गया था। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.25 प्रतिशत है जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 4.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 871,875जांच हुई हैं और फिलहाल 65,844 लोग इलाजरत हैं। (एजेंसी)