vijay Wadettivar

    Loading

    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री विजय वडेट्टीवार (Minister Vijay Wadettiwar) ने शनिवार को सभी दलों से स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर एकजुट होने और आरोप-प्रत्यारोप से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे किसी का भला नहीं होगा। उन्होंने लोनावला में ‘ओबीसी मंथन’ कार्यक्रम को संबोधित किया।

    वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे पर राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर आरोप लगाते हुए ‘चक्का जाम’ कर प्रदर्शन किया।

    उच्चतम न्यायालय ने हाल में इस तरह के आरक्षण पर रोक लगा दी थी और कहा था कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) आदि समेत विभिन्न समुदायों के लिए सीटों की कुल संख्या कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती।

    वडेट्टीवार ने कहा, “दोषारोपण से कुछ हासिल नहीं होगा। कुछ ताकतें हैं जो चाहती हैं कि ओबीसी को आरक्षण नहीं मिले और ये ताकतें लोगों को गुमराह कर रही हैं। हमें साथ आकर सुनिश्चित करना चाहिए कि समुदाय को आरक्षण मिले।” (एजेंसी)