मनसे पूरी ताकत से लड़ेगी राज्यभर में ग्राम पंचायत चुनाव

Loading

मुंबई. राज्य में ग्राम पंचयत (Gram Panchayat Election) के चुनावों की घोषणा (Election Announce) होने के बाद अब सभी दल ग्राम स्तर पर चुनाव की तैयारी में लगे हैं। इसी बीच, अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) (Maharashtra Navnirman Sena) (MNS) भी राज्यभर में पूरी ताकत के साथ ग्रामपंचयत चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे निर्देश मनसे द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं। ऐसी जानकारी मनसे नेता बाला नांदगावकर (Bala Nandgaonkar) ने मनसे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक निवेदन ट्वीट कर दी है। (MNS will fight gram panchayat elections across the state with full force)

निवेदन में लिखा है कि, “राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने पूरे महाराष्ट्र में ग्रामपंचायत चुनाव के कार्यक्रम (Election Program) की घोषणा कर दी है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Raj Thackeray) के आदेश के अनुसार सभी मनसे पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि, सभी ग्रामपंचायतों में मनसे का उम्मीदवार (MNS candidate) खड़ा कर यह चुनाव पूरी ताकत से लड़ें।” 

साथ ही, जिन उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया जाता है उनकी सभी जानकारी मनसे के मध्यवर्ती कार्यालय में पोस्ट या इ-मेल द्वारा भेजने की अपील की गई है। 

30 दिसंबर तक नामांकन अवधि

इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र (Nomination letter) 23 से 30 दिसंबर 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। सार्वजनिक अवकाशों पर नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 31 दिसंबर 2020 को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। साथ ही, 4 जनवरी 2021 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन चुनाव चिन्ह (Election Symbol) भी वितरित किया जाएगा। मतदान (Voting) 15 जनवरी 2021 को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतों की गिनती 18 जनवरी 2021 को होगी। हालांकि, गडचिरोली (Gadchiroli) जिले में मतदान सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगा।

ग्रामपंचायतों की जिलावार संख्या

ठाणे – 158, पालघर – 3, रायगड – 88, रत्नागिरी – 479, सिंधुदुर्ग – 70, नासिक – 621, धुले – 218, जलगांव – 783, अहमदनगर – 767, नंदुरबार – 87, पुणे – 748, सोलापुर – 658, सतारा – 879, सांगली -152, कोल्हापुर – 433, औरंगाबाद – 618, बीड -129, नांदेड़ – 1015, उस्मानाबाद – 428, परभणी – 566, जालना – 475, लातूर – 408, हिंगोली – 495, अमरावती – 553, अकोला – 225, यवतमाल – 980, वाशिम – 163, बुलढाना – 527, नागपुर – 130, वर्धा – 50, चंद्रपुर – 629, भंडारा – 148, गोंदिया – 189 और गडचिरोली – 362, ऐसे कुल – 14 हजार  234 ग्रामपंचायत