भारी बारिश-प्रतीकात्मक तस्वीर
भारी बारिश-प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    औरंगाबाद (महाराष्ट्र): भारी बारिश (Heavy Rains) के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra Rains) के बीड जिले (Beed District) में मजलगांव बांध में पानी की मात्रा भंडारण क्षमता के 100 प्रतिशत तक पहुंच गयी, जो एक दिन पहले 69.23 प्रतिशत थी। 

    पानी के बढ़ते दबाव के कारण सोमवार की सुबह जलाशय के दस गेट खोल दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोदावरी की सहायक नदी सिंधफण पर बने बांध के गेट दो मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। अनुभागीय (सेक्शनल) अभियंता जीएन सिनारे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बांध की कुल भंडारण क्षमता 453 एमएमसी (मिलियन मीटर क्यूब) है। 

    उन्होंने बताया कि रविवार को बांध में पानी का भंडारण 69.23 प्रतिशत था, जो पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह तीन बजे 100 प्रतिशत तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि जलाशय में पानी के प्रवाह को देखते हुए दस गेट खोल दिए गए हैं। (एजेंसी)