Mira-Bhayandar, Vasai-Virar becomes new police commissioner, Chief Minister Thackeray launched

Loading

मीरा-भायंदर: वसई-विरार (Vasai-Virar), मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) एक अक्टूबर से पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionrate) बन गया है। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ किया। ये नया पुलिस आयुक्तालय ठाणे ग्रामीण (Thane Rural) और पालघर (Palghar) पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र को विभाजित कर बनाया गया है। इस में दोनों शहरों के 13 थानों को शामिल किया गया है जिसमे 3 जोन, 5 डीसीपी और एक एडीशनल पुलिस कमिश्नर हैं।

आयुक्तालय का मुख्यालय मीरा रोड के राम नगर में बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सदानंद दाते (Sadanand Date) को पहले कमिश्नर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्तालय बनने के बाद स्थानीय नागरिकों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि, का मानना है कि आयुक्तालय वसई-विरार और मीरा-भायंदर में अब बेहतर लॉ एंड आर्डर हो सकेगा जिससे क्राइम भी हम होगा।  

इस मौके पर सदानंद दाते ने कहा कि, “डिपार्टमेंट से जो आम लोगों कि अपेक्षाएँ हैं हम उन अपेक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।” 

– राजा मयाल