Corona Death, PTI
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने और भी भयानक रूप ले लिया हैं। राज्य में लागू किए गए कड़े नियम और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से नाकाम दिख रहे हैं। जिससे सरकार की चिंता और बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे अब तक के सबसे ज्यादा 59 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ हैं। राज्य में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब सामूहिक अंतिम संस्कार करने की नौबत आ गई है। राज्य के बीड शहर में एक ही चिता पर 8 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है। यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 59 हजार 907 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 लाख 73 हजार 261 हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में 55 हजार 469 मामले दर्ज किए गए थे। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 322 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 56 हजार 652 हो गई है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 297 लोगों की मौत हुई थीं।

    हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 30 हजार 296 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 26 लाख 13 हजार 627 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में कुल 5 लाख 01 हजार 559 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

    मुंबई बुरे हाल

    मुंबई में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 10,428 कोरोना मामले सामने आए हैं और मंगलवार के मुकाबले शहर में कोरोना पेशंट की संख्या में काफी बढ़त हुई है। मंगलवार को मुंबई में पिछले 24 घंटों में 10,030 मामले सामने आए थे। इस खतरनाक वायरस से शहर में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों को मौत हुई है।

    नागपुर में लाशों का ढेर

    पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 5 हजार 338 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 66 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसके बाद जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 हजार 504 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि जिले में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 868 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 2 लाख 05 हजार 784 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 42 हजार 933 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।