udhhav

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की ‘शिव भोजन’ थाली योजना से अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों का फायदा पहुंचा है। यह योजना इस साल जनवरी में शुरू हुई थी और इसमें 10 रुपये में गरीबों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए छात्रों, बेघर लोगों और फंसे मजदूरों को पांच रुपये में थाली दी गई और कई आम नागरिक भी इस योजना से लाभान्वित हुए।

उन्होंने कहा कि राज्य में 848 शिव भोजन केंद्र हैं और तालुका स्तर पर भी इस योजना को लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी को गरीबों और वंचितों को लाभान्वित करने के लक्ष्य से की गई थी और अब तक 1,00,00,870 थालियां लोगों को परोसी जा चुकी हैं। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।”