Movement of people was banned near the reservoir in Palghar

Loading

पालघर. पालघर के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण जिला प्रशासन ने रविवार को एक आदेश जारी कर झरनों, झीलों, बांधों और समुद्र के किनारे लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दो दिन पहले महाराष्ट्र के जौहर कस्बे के पास कलमंदवी झरने में सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए पांच आदमी डूब गए थे जिसके बाद यह आदेश आया है। जिला कलेक्टर डॉ कैलाश शिंदे ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आरपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

आदेश के अनुसार, मानसून के कारण झरनों, झीलों, बांधों, और समुद्र के किनारे लोगों विशेषकर पिकनिक मनाने वालों की आवाजाही निषिद्ध है। इसमें कहा गया है कि इनमें से कुछ स्थानों पर हादसों की खबरें आई हैं, फिलहाल जिले में कोविड-19 महामारी भी बुरी तरह फैली हुई है। इन स्थानों पर भीड़ होने पर महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों एवं लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन होने की पूरी संभावना है, इसलिए लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए निषेधात्मक आदेश जारी किया गया है।