Chhattisgarh 10th board exam
बोर्ड परीक्षा में छात्र (फाइल फोटो)

Loading

मुंबई. सीबीएसई और अन्य बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद अब महाराष्ट्र बोर्ड भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तैयारी में लगा है। एक अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कक्षा 12वीं (HSC) की परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा 15 से 20 जुलाई के बीच कभी भी की जा सकती है।

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 14 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए अधिकारी ने कहा कि, अभी तक रिजल्ट घोषित होने की प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित करने की तारीख का एलान करेगा।

वहीं इससे पहले पिछले सप्ताह राज्य के शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा था कि महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे 15 से 20 जुलाई के बीच कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि छात्र 20 जुलाई से पहले अपने MSBSHE के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।

ऐसे देखे रिजल्ट

  1. महाराष्ट्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  
  2. होमपेज पर MSBSHE HSC Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।  
  3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करने के बाद उसे सबमिट कर दें।  
  4. आपके कंप्यूटर/स्मार्ट फोन पर रिजल्ट आ जाएगा।  
  5. रिजल्ट को पीडीएफ (PDF) फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।  
  6. रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।