मुंबई में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा (Photo Credits-ANI Twitter)
मुंबई में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच मुंबई (Mumbai) में इमारत या फिर उसका हिस्सा गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मलाड बिल्डिंग हादसे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की मुंबई के फोर्ट में एक बिल्डिंग का हिस्सा (Portion Of  Building Collapse) गिर गया है। जिसके बाद राहत कार्य वहां जारी है। अब तक 40 लोगों को बचाया गया है। 

    ज्ञात हो कि मुंबई के फोर्ट स्थित आशापुरा बिल्डिंग का हिस्सा आज सुबह अचानक गिरने से अफरा तफरी मच गई। राहत की बात यह है कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी नहीं है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में रिपेयरिंग का काम शुरू था। साथ ही यह बिल्डिंग पांच मंजिला है। 

    फोर्ट में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, बचाव कार्य जारी-

    वहीं इस हादसे की खबर मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। इससे पहले मुंबई के मलाड स्थित मालवणी में हुए बिल्डिंग हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सात लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद कई तरह के दावे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किए गए थे।