arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के उपनगर गोरेगांव (Goregaon) में एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, जिसके बाद आरोपी इमरान शाह को बांगुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। 

    यह घटना तब सामने आयी जब आवारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उपयोगकर्ताओं ने यह वीडियो टि्वटर पर पोस्ट कर दी तथा मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलिप वलसे पाटिल को टैग कर दिया।

    पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आवारा कुत्ते ने उसकी मोटरसाइकिल का सीट कवर फाड़ दिया था, जिसके बाद उसने कुत्ते की पिटाई कर दी। 

    अधिकारी ने बताया कि वीडियो में शाह को लोहे के डंडे से कुत्ते की पिटाई करते और कुत्ते के बहुत ज्यादा खून निकलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शाह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पशु क्रूरता निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)