Corona Death in Yavatmal
file

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। जिले में तेज गति से मौतें हो रही हैं, जो एक गंभीर विषय है। आज का दिन कोरोना काल का सबसे खौफनाक दिन है। पिछले 24 घंटे में नागपुर में एक दिन में सर्वाधिक 113 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं। जबकि छह हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6 हजार 364 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 4 हजार 578 शहर, 1 हजार 780 ग्रामीण और 06 लोग जिले के बाहर के शामिल है। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 470 हो गई है। 

    वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 113 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिसमें 75 शहर, 32 ग्रामीण और 06 मृतक जिले के बाहर के हैं। जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6 हजार 386 हो गई है।

    बता दें कि नागपुर जिले में रविवार को कोरोना के 6 हजार 273 मामले सामने आए थे। जबकि 85 लोगों की मौत हुई थी। नागपुर में हालत इतने खराब हो चुके है कि मृतकों का अंतिम संस्कार भी वेटिंग पर है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 097 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 2 लाख 52 हजार 687 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 70 हजार 397 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिसमें 42 हजार 285 लोग शहर और 28 हजार 112 लोग ग्रामीण के शामिल है।

    जिले में आज 17 हजार 978 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई हैं। जिसमें शहर के 13 हजार 398 और ग्रामीण के 4 हजार 4580 लोग शामिल है। 

    विदर्भ के अन्य जिलों में मौत का तांडव

    वहीं विदर्भ के अन्य जिलों की बात करे तो पिछले 24 घंटे में भंडारा जिले में 1 हजार 207 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 हजार 432 हो गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 21 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं।

    यवतमाल में पिछले 24 घंटे में 810 कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41 हजार 457 हो गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है।

    पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 213 नए मामले और 22 मौतें दर्ज की गई है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 43 हजार 444 हो गया है।

    अमरावती में 593 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 57 हजार 165 हो गई। जिले में आज 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं वाशीम में 395 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है और 01 लोगों ने अपनी जान गवाई है। यहां संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 22 हजार 663 हो गई है।