SANJAY-SHINDE

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) जिले में एक कार में लगी आग के कारण कार सवार 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय शिंदे (Sanjay Shinde) राकांपा (NCP) की तालुका इकाई का उपाध्यक्ष था। अधिकारी ने कहा, “यह घटना बीते  मंगलवार दोपहर को हुई, जब कीटनाशक खरीदने के लिए साकोर गांव का निवासी शिंदे मुंबई-आगरा मार्ग पर पिंपलगांव जा रहा था।”

उन्होंने कहा, “बिजली के तारों में संभवत: हुए शॉर्ट-सर्किट की वजह से पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास कार में आग लग गई।” अधिकारी ने कहा, “हमें कार के अंदर हैंड सैनिटाइटर की एक बोतल मिली, और हमें शक है कि शायद इस वजह से यह आग फैल गयी होगी क्योंकि यह एक ज्वलनशील पदार्थ है।” उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक शिंदे की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा कि पिंपलगांव बसवंत थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।