corona

  • रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में भारी कमी

Loading

मुंबई. मुंबई ( mumbai) में मंगलवार को 1,325 और राज्य में 8,522 नये कोरोना मरीज (New corona patient) मिले, जबकि कुल 187 मरीजों (patients) की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15 लाख 43 हजार 837 हो गया है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 391 पर पहुंच गई है. अच्छी बात है कि राज्य में नये मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. नये मरीजों की संख्या 4 अंकों में आ गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 

राज्य में अब तक कोरोना ( corona) के 12 लाख 97 हजार 252 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 15,356 मरीज ठीक हुए. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक कुल 40,701 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई सहित दूसरे इलाकों में भी मरीजों की संख्या कम हो रही है. मुंबई में अब तक 1 लाख 98 हजार 418 मरीज ठीक हुए हैं. डबलिंग रेट (Dabbling rate)  में भी वृद्धि हो रही है. कुछ दिन पहले मुंबई का डबलिंग रेट 56 दिन पर आ गया था जो अब बढ़ कर 69 दिन हो गया है. दिन भर में 38 मरीजों की मौत के साथ मुंबई में मृतकों की संख्या 9,507 हो गई है. एक सप्ताह से राज्य में मरीजों की संख्या में तेज गिरावट देखी गई. जांच बढ़ाने के बाद भी मरीजों की संख्या कम मिलने से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले सप्ताह एक्टिव मरीजों की संख्या 2.5 लाख के उपर थी जो अब घट कर 2 लाख 5 हजार 415 पर आ गई है. 

मृतकों की संख्या में भारी कमी

राज्य में पिछले सप्ताह तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 300- 400 के बीच थी. लेकिन आज केवल 187 मरीजों की मौत हुई है. मौतों की संख्या भी कम होना राहत की बात है.