Corona vaccine for children too: Oxford University begins vaccine testing
Representative Picture

Loading

पुणे. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) द्वारा विकसित और भारतीय सीरम संस्थान (Indian Serum Institute) द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 टीके (covid-19 Vaccine) का मानव शरीर (Human body) पर तीसरे चरण का परीक्षण (Investigation) अगले सप्ताह पुणे (Pune) के ससून अस्पताल (Sasun Hospital) में परीक्षण शुरू हो जाएगा। सरकार संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे (Dean Doctor Muralidhar Copper) ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कहा, ”ससून अस्पताल में अगले सप्ताह ‘कोविशील्ड’ टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो जाएगा। इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है। परीक्षण के लिए पहले ही कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं। लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।”