देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में हुई फोन टैपिंग की होगी जांच, हाई लेवल कमेटी गठित

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में हुए फोन  टैपिंग की जांच करने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकार ने एक हाई लेवल  कमेटी का गठन कर दिया है। 

    ज्ञात हो कि, बीते मंगलवार को विधानसभा दो दिवसीय मानसून सत्र में राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने घोषणा करते हुए कहा था कि, भाजपा सरकार में जितने भी लोगों की फ़ोन टैपिंग हुई है उसकी जांच सरकार कराएगी। सरकार ने यह आदेश महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले द्वारा ने विधानसभा में पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, फडणवीस सरकार में 2015 से लेकर 2017 तक सांसदों और नेताओं के फोन टैप किए थे।