balasaheb-modi
File Pic

Loading

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जयंती  शनिवार को उन्हें श्रद्धांजली दी और कहा कि वह अपने आदर्शों के प्रति सदैव अटल रहे।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बाला साहब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली। जब आदर्शों की बात आती है तो वह उनके प्रति अटल रहते थे। लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने अथक काम किया।”

बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिव सेना की स्थापना की थी। बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं।