MPSC2
File Photo

Loading

– 420 छात्र बनेंगे अधिकारी

– लड़कियों में परवानी पाटिल को पहला स्थान

मुंबई. पिछले साल आयोजित की गई एमपीएससी का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्रसाद चौगुले ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. प्रसाद सतारा जिले के निवासी हैं और सामान्य वर्ग से प्रथम हैं. उस्मानाबाद जिले से रवींद्र शेल्के पिछड़े वर्गों में पहले स्थान पर हैं. लड़कियों में अमरावती जिले की परवानी पाटिल प्रथम आई हैं. परिणाम आयोग की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए हैं.

 छात्रों का इंतजार खत्म हो गया 

शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आखिरकार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. पिछले साल राज्य सेवा का सबसे बड़ा बैच था. इस बैच में 420 अधिकारी बनेंगे. छात्र कई दिनों से इस परीक्षा के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे. यह परीक्षा पिछले साल 13 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में राज्यभर से 6,825 छात्र शामिल हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिए 1,326 छात्रों का चयन किया गया है, जिनमें से 420 छात्रों को अधिकारियों के रूप में चुना जाएगा. इस बीच महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने उन छात्रों से अपील की है, जो पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म परिणाम जारी होने के 10 दिन के भीतर भर सकते हैं.