Raosaheb danve
File Pic

    Loading

    ठाणे. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने आश्वासन दिया कि वह संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद स्थानीय रेलवे से संबंधित मुद्दों और यात्रियों की मांगों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र में ठाणे का दौरा करेंगे। रेल राज्य मंत्री ने ठाणे के विधायक संजय केलकर की अगुवाई वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल को बृहस्पतिवार को यह आश्वासन दिया।

    प्रतिनिधिमंडल ने दानवे से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में रेल सुविधा को बेहतर बनाने के लिये उपाय सुझाए गए हैं। केलकर ने एक बयान में कहा कि बैठक में कोंकण रेलवे पर लंबित कार्यों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गणेश उत्सव और होली के दौरान कोंकण क्षेत्र में अन्य जिलों तक अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी।