vikas-khanchandani

Loading

मुंबई. मुंबई (Mumbai) की एक अदालत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विकास खानचंदानी (Vikas Khanchandani) को बुधवार को जमानत (Bail) दे दी। कथित टीआरपी घोटाले (TRP Scam) के मामले में पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (ICU) ने रविवार को खानचंदानी को उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

उनके वकील नितिन प्रधान ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने खानचंदानी को 50 हजार रुपये नकद के मुचलके पर जमानत दे दी। टेलीविजन रेटिंग प्रदाता एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल’ (बीएआरसी) द्वारा हंसा रिसर्च एजेंसी के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर हुए इस घोटाले की जांच शुरू कर दी थी।

हाल ही में दायर किए गए आरोपपत्र में पुलिस की ओर से कहा गया कि हंसा के एक अधिकारी ने लोगों के घरों में जाकर उन्हें पैसे देकर बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और रिपलब्लिक टीवी देखने को कहा। रिपब्लिक टीवी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।