Sushant Death Case: We are speechless even if now CBI inquiry is not trusted: Sanjay Raut

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर नेताओं की बयानबाज़ी लगातार शुरू है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “अगर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है, तो यह उनकी मजबूरी है. यह केंद्र के अंतर्गत आता है और सरकार की अपनी मजबूरियां हैं. बिहार सरकार ने एक सिफारिश की जब उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था. मेरे अंगने में तुम क्या हो? जांच यहां हो रही है.”

पुलिस पर भरोसा करें 
राऊत ने कहा, “एफ़आईआर मुंबई में दर्ज है और मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बिहार में अचानक एफआईआर दर्ज है. इसकी क्या जरूरत है? पुलिस पर कुछ भरोसा रखें। हर पुलिस अपने राज्य में एक प्रतिष्ठा रखती है, अगर आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो मामला और बिगड़ जाता है.”