सत्यजीत तांबे का फडणवीस पर वार, कहा-“सत्ता जाने के बाद सभी जमीन पर आते हैं”

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में वापसी की बारिश ने पश्चिम महाराष्ट्र में कई इलाकों को प्रभावित किया है। इसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ जिसपर अब राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्य सरकार की आलोचना की जा रही है। इसी पृष्ठभूमि पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। तांबे ने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सत्ता जाने के बाद सभी जमीन पर आते हैं।”

उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “सत्ता में होने के बाद आदमी ने जमीन पर रहना चाहिए। सत्ता जाने के बाद तो सभी जमीन पर आते हैं।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने फडणवीस सरकार के विमान से बाढ़ स्थिति का निरीक्षण करते और ठाकरे सरकार के प्रत्यक्ष लोगों से बातचीत करके बाढ़ स्थिति का निरीक्षण करते हुए फोटो शेयर किये हैं। इस फोटो को तांबे ने “फर्क, जमीन और हवा का है” ऐसा कैप्शन दिया है। 

गौरतलब है कि, आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी के सर्वेसर्वा शरद पवार और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य ने बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए विभिन्न इलाकों का दौरा किया।